वनडे टीम में पहली बार चुने गए राणा, बोले- मेरे पास स्किल थी, पर गौतम भाई ने बदल दी मानसिकता

नई दिल्ली. दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारत की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. उन्हें वनडे टीम में पहली बार जगह मिली है. हर्षित राणा को जब पहली बार वनडे टीम में शामिल होने की खबर पता चली तो उनके मुंह से यही शब्द निकले, ‘दिल्ली में दिल टूट सकता है, पर हमने कभी हौसला नहीं हारा.’ हर्षित राणा उन दो युवा क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में पहली बार शामिल गया है.

दिल्ली के ‘साउथ एक्सटेंशन’ के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हषित राणा ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की लेकिन अकसर नजरअंदाज कर दिए जाते. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के इस आईपीएल सत्र में उन्होंने 19 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के चलते ही उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

हर्षित ने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता हूं. हालांकि, जब भी एक कैटेगरी की टीम में मेरी अनदेखी होती तो मेरा दिल टूट जाता और मैं अपने कमरे में बैठकर रोता था. मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे अभी तक की मेहनत के लिए तीन लोगों का नाम लेना हो तो इसमें मेरे पिता, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और गौती भैया (गौतम गंभीर) शामिल हैं.’

हर्षित ने कहा, ‘अगर खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला है तो इसका लेना देना बहुत कुछ केकेआर ड्रेसिंग रूम में गौती भैया की मौजूदगी से है जिन्होंने मेरी मानसिकता को बदल दिया. शीर्ष स्तर पर आपको कौशल चाहिए होता है लेकिन हुनर से ज्यादा आपको दबाव से निपटने के लिए दिल की आवश्यकता होती है.’ उन्होंने नए भारतीय मुख्य कोच के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘गौती भैया हमेशा मुझसे कहते कि मुझे तुझ पर ट्रस्ट है. तू मैच जीत के आएगा.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Gautam gambhir, India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights