नई दिल्ली. 23 साल के इस डैशिंग क्रिकेटर को शॉर्टर फॉर्मेट का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. आईपीएल 2024 और भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे में बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिस तरह से चौकों-छक्कों की बारिश की, उसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया ‘वंडर बॉय’ माना जा रहा है.आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए अभिषेक ने 16 मैचों में 32.26 के औसत और 204.21 के स्ट्राइक रेट 484 रन बनाए जिसमें 36 चौके और 42 छक्के थे.
ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ बैटर के साथ ओपिनिंग करते हुए किसी बैटर के सामने उनकी भारीभरकम इमेज के आगे ‘गुम होने’ का खतरा रहता है लेकिन अभिषेक ने इस अवसर को चुनौती के तौर पर लिया. वे मौजूदा आईपीएल सीजन में छक्के जड़ने और स्ट्राइक रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर (32 छक्के, स्ट्राइक रेट 191.55) से ऊपर रहे. हेड ने अभिषेक को भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) का राइजिंग स्टार बताया और कहा कि साथ बैटिंग करते हुए हम एक-दूसरे का काम्पलिमेंट करते हैं. टीम इंडिया (Team India) की जिम्बाब्वे में 5 टी20I मैचों की सीरीज के बाद अभिषेक फिर चर्चा के केंद्र बने. शुभमन गिल के नेतृत्व वाली नईनवेली भारतीय टीम के मेंबर अभिषेक ने 5 मैचों में भले ही 31 के औसत से 124 रन बनाए लेकिन उन्होंने यह रन 174.64 का स्ट्राइक रेट से ठोके. डेब्यू मैच में 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 46 गेंदों पर शतक (7 छक्के और आठ चौके) जड़ते हुए दमदार वापसी की.
बाएं हाथ से बैटिंग की और दाएं हाथ से बॉलिंग, 4 ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक
ऐसे समय जब टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज इस फॉर्मेट के संन्यास ले चुके हैं, अभिषेक को भारत की ‘ओरिजनल’टीम में स्थान देने की मांग जोर पकड़ रही है. आक्रामक बैटिंग के साथ लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी के कौशल ने उनके दावे को और मजबूत बनाया है. गेंद को दमदार टाइमिंग के साथ बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की अभिषेक की कला का हर कोई कायल है.
धीमी बैटिंग के लिए मिला ‘टुक-टुक’ नाम तो टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़कर दिया जवाब
उतार-चढ़ाव भरा क्रिकेट का सफर
2018 के अंडर 19 वर्ल्डकप की भारतीय टीम के सदस्य से लेकर जिम्बाब्वे में सीनियर टीम के मेंबर बनने तक का अभिषेक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अंडर 19 वर्ल्डकप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियन बनी थी लेकिन अभिषेक 6 मैचों की 3 पारियों में महज 78 रन ही बना सके थे. स्पिन बॉलिंग से उन्होंने 6 विकेट लेते हुए जरूर असर छोड़ा था. 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में जन्मे अभिषेक पर 2018 के ही IPL सीजन के लिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6.5 करोड़ की बड़ी राशि का दांव लगाया. वैसे आईपीएल में 2020 तक अभिषेक का प्रदर्शन साधारण ही रहा. 2018 में तीन मैच ही वे खेल सके और 190 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए. 2019 में तीन मैचों में 9, 2020 में 8 मैचों में 98 रन बनाने के बाद 2022 में आखिरकार उन्होंने दम दिखाया और 14 मैचों में 133.13 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए. 2023 में 11 मैचों में 226 रनों के साधारण प्रदर्शन के बाद अभिषेक ने 2024 में जमकर धूमधड़ाका किया और भारतीय टीम में प्रवेश के दावेदार बन गए.
6 मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने बदला अपना नाम, पाकिस्तान-श्रीलंका के खिलाड़ी भी शामिल
पिता रहे हैं क्रिकेट प्लेयर,नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा को क्रिकेट का खेल विरासत में मिला है.उनके पिता राजकुमार शर्मा पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. परिवार में मां मंजु शर्मा और दो बहनें कोमल और सोनिया शर्मा हैं. बहन कोमल पेशे से डॉक्टर है और आईपीएल 2024 के दौरान उनके अभिषेक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. जब भी वक्त मिलता है वे छोटे भाई का हौसला बढ़ाने मैदान पर मौजूद रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये के आसपास है, इसमें विज्ञापन से होने वाली आमदनी शामिल है. दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़े अभिषेक ने अपनी आगे की पढ़ाई जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी से की है.
कोई ‘रांग फुटेड’, कोई ‘स्लिंगा’ तो..अजीब एक्शन वाले बॉलर्स ने पाई खूब सफलता
युवराज बने मेंटोर, उनके ही मार्गदर्शन से निखरा खेल
2020 के बाद अभिषेक के प्रदर्शन में जो उछाल आया है, उसके पीछे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की कड़ी मेहनत है. एक रणजी मैच के दौरान युवी ने अभिषेक को बैटिंग करते हुए देखा था तो उन्हें इस युवा क्रिकेटर की बैटिंग में स्पार्क नजर आया. इसके बाद युवराज ने अभिषेक को अपने साथ रखकर ट्रेनिंग कराना शुरू किया जिसका परिणाम जल्द ही सामने आया. अभिषेक को अपने मेंटोर युवराज की तरह गेंद को टाइम करने वाला बैटर माना जाता है. चौके-छक्के जड़ने की इस क्षमता के कारण अब वे हर टीम के ‘असेट’ बन चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा युवराज ही अभिषेक के पसंदीदा बैटर हैं. अभिषेक रॉयल लाइफ जीने के शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर वे परिवार के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं. खाली वक्त में म्यूजिक सुनना और ट्रेवल करना पसंद करने वाले अभिषेक चॉकलेट आइसक्रीम के दीवाने हैं.
सचिन तेंदुलकर ने जब स्वीकार किया बड़े भाई अजीत का चैलेंज, पूरे करियर में फिर ..
वायरल फोटो से रिलेशनशिप में होने की अटकलें
इस खब्बू क्रिकेटर की वर्ष 2029 की मिस राजस्थान कांपिटीशन की रनरअप दिया मेहता (Diya Mehta) के साथ अफेयर की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि न तो अभिषेक और न ही दिया की ओर से इस बारे में ऑफिशियली कुछ कहा गया है. यह चर्चाएं तब शुरू हुईं जब हाथों में हाथ डाले इन दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जाता है कि सनराइजर्स 2024 के फोटोशूट में दिया बतौर स्टाइलिश आई थीं और उन्होंने SRH के ज्यादातर प्लेयर्स के साथ फोटो खिंचाई थी.
बहरहाल, अभिषेक के फोटो के साथ दिया के कमेंट से दोनों के बीच कुछ ‘पकने’ की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. दिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो के साथ अपने पोस्ट में लिखा था, ‘क्या आपका नाम अभिषेक शर्मा है, क्योंकि जब मैं आपको देखती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने खुशियों का शतक लगा लिया है.’
Tags: Abhishek Sharma, IPL, Off The Field, Sunrisers Hyderabad, Team india
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:28 IST