नई दिल्ली. वुमेंस एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. भारत, पाकिस्तान, यूएई समेत कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ले रही है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम कल (19 जुलाई) को आमने सामने होगी. अगर आप भी इस मैच का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े. हम आपको बताएंगे कि आप इस मैच का लाइव लुत्फ कहां उठा सकते हैं और मैच की टाइमिंग क्या होगी.
भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला भी इसी चैनल पर प्रसारित होगा. अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा. इसके माध्यम से आप महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
अमित मिश्रा के बयान के बाद एक और खिलाड़ी ने विराट को लेकर किया कॉमेंट, कहा- उनके बगल में खड़े होना…
बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई, नेपाल की टीम है. तो वहीं, बी बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड. वुमेंस एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा और सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 11:24 IST