नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज यानी गुरुवार 18 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई साल 1996 में मुंबई (Mumbai) में हुआ था. उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है. इसके अलावा उनके परिवार में उनका एक भाई भी है. स्मृति ने कई बार बताया है कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक अपने भाई को देखकर ही चढ़ा.
मंधाना को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका टी20 सीरीज में 5 अप्रैल साल 2013 में बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ मिला था. पहले मैच में उन्होंने 36 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से चार बेहतरीन चौके निकले थे. स्मृति मंधाना उस समय 11 साल की थीं तब ही उन्हें अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट किया गया था. उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी है बड़ी वजह
आईपीएल में जो काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं कर सकी उसे वुमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम ने कर दिखाया था. मंधाना की कप्तानी में आरसीबी टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब से चूक गई थी. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
स्मृति मंधाना ने साल 2016 में अपना पहला वनडे शतक बनाया था, जब उन्होंने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 109 गेंदों में 102 रन बनाए थे. लगभग पांच साल बाद, मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल था. मंधाना ने अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार से भी अधिक रन बनाए हैं. वनडे और टी20 में वो 3000 से भी ज्यादा रन बना चुकी है.
Tags: On This Day, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 09:03 IST