नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटरों को टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है. टीम इंडिया के कप्तान रहे शुभमन गिल, ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुदंर और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है. यशस्वी जायसवाल भी बेहतरीन प्रदर्शन कर नंबर-1 के करीब पहुंच गए हैं. हार्दिक पंड्या को ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है.
आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की. टी20 रैंकिंग की बात करें तो इसमें सबसे अधिक फायदा भारतीय खिलाड़ियों को हुआ है. शुभमन गिल ने बैटर्स की रैंकिंग में 36 स्थान की छलांग लगाई. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने बॉलर्स की रैंकिंग में 36 स्थान की छलांग लगाई है. शिवम दुबे ने यह कमाल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में किया है. शिवम दुबे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एक झटके में 35 पायदान ऊपर चढ़ गए हैं.
बैटर्स की आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड पहले और भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. इसके बाद की रैकिंग में काफी बदलाव हुआ है. यशस्वी जायसवाल बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 स्थान ऊपर आ गए हैं. अब उनकी रैंकिंग 6 है. बैटर्स की रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा शुभमन गिल को हुआ है. वे 36 पायदान की छलांग के साथ 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
बैटर्स की रैंकिंग में जो कमाल शुभमन गिल ने किया, वही बॉलर्स की रैंकिंग में वॉशिंगटन सुंदर ने किया. उन्होंने भी 36 पायदान की छलांग लगाई है. सुंदर इस छलांग के साथ 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मुकेश कुमार 21 स्थान की छलांग के साथ 73वें नंबर पर आ गए हैं. बॉलर्स की रैंकिंग में पहले 9 स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंग्लैंड के आदिल राशिद पहले नंबर पर बने हुए हैं. अक्षर पटेल 13वीं रैंकिंग के साथ भारत के नंबर-1 बॉलर हैं. कुलदीप यादव की रैंकिंग 15 है. अक्षर और कुलदीप को 4-4 स्थान का नुकसान हुआ है.
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी शिवम दुबे ने 35 स्थान की छलांग लगाई है. वे इस छलांग के साथ 43वें नंबर पर आ गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 8 स्थान की छलांग लगाई है और वे अब 41वें नंबर पर हैं. हार्दिक पंड्या को 4 स्थान का नुकसान हुआ है. वे ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गए हैं.
Tags: ICC Rankings, ICC T20 Rankings, India vs Zimbabwe, Shivam Dube, Shubman gill, Washington Sundar, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:00 IST