नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जीतने के बाद ‘तौबा-तौबा गाने’ पर रील बनाना हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना को भारी पड़ गया है. पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने वीडियो को अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि तीनों क्रिकेटरों का व्यवहार दिव्यांग लोगों को बेहद कष्ट देने वाला है. इस रील को देखकर ऐसे लोगों की नकल उताना और बढ़ा जाएगा, जो दिव्यांग हैं और ठीक से चल नहीं पाते हैं. इस वीडियो के बाद दिव्यांग बच्चों को और सताया जाएगा.
मानसी जोशी ने जिस वीडियो के लिए हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना को कटघरे में खड़ा किया है, उसे स्टार ऑफ स्पिनर भज्जी ने खुद ही शेयर किया है. हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लीजेंड क्रिकेट के 15 दिनों में बॉडी की तौबा-तौबा हो गई. शरीर का पोर-पोर दर्द कर रहा है.’
हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना का यह वीडियो इंडिया चैंपियंस के वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) जीतने के बाद पोस्ट किया है. इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराया था. वीडियो विकी कौशल के गाने ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’ से प्रेरित है.