डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका, कोच जॉर्ज बेली ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली. डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट को बारी बारी से अलविदा कह दिया है. पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसके बाद भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद डेविड वार्नर ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा. फिर साल 2024 के टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया. वॉर्नर ने कुछ दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई थी. लेकिन कोच बेली ने कहा है कि उन्हें इसके लिए नहीं चुना जाएगा.

बेली ने कहा, “हमारी समझ यह है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं और तीनों फॉर्मेट में उनके शानदार करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. हमारी योजना यह है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में नहीं होंगे. मुझे लगता है कि वह बस थोड़ा सा मज़ाक कर रहा है. उसका करियर शानदार रहा है. इसका जश्न मनाना मुश्किल है. उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो कुछ किया है. वह कमाल का है. हम अब कुछ अन्य खिलाड़ियों को अलग अलग फॉर्मेट्स में ट्राई करेंगे. यह बेहद रोमांचक होने वाला है.

कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते रहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं. वार्नर ने लिखा, अभी कुछ वक्त तक मैं फ्रेंचाईजी क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी उपलब्ध हूं, अगर चयनकर्ता मुझे टीम में जगह देते हैं.”

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:26 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights