मेलबर्न. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत से मिली हार के बाद सुपर 8 से बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी सीरीज के लिए तैयार है. कंगारू टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 और फिर इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे फॉर्मेट में सीरीज खेलना है. वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को इंग्लैंड को दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ दौरे पर मिचेल स्टार्क भी टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि यह पहले से तय था कि अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर कार्यभार प्रबंधन के तहत कमिंस नहीं खेलेंगे. मिचेल मार्श टीम के कप्तान होंगे. युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगर्क को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों के प्रारूप में विश्व कप चैम्पियन है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब भी जीता है लेकिन टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा.
Our white-ball squad to tour the United Kingdom in September is here
See you soon, @englandcricket and @CricketScotland pic.twitter.com/TrqTpuoU65
— Cricket Australia (@CricketAus) July 15, 2024