नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सख्ती करने की कोशिश कर रहा है. अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेला जाना है. बीसीसीआई ने पिछले कई टू्र्नामेंट में साफ कर चुका है कि टीम इंडिया किसी भी टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस बात से नाराज पीसीबी भारत की सह मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है.
हर बार की तरह एक बार फिर से पाकिस्तान भारतीय टीम को अपने यहां खेलने के लिए बुलाने पर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. खबरों की माने तो पहला मैच कराची में खेला जा सकता है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.
बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन संकेत साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी. दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाती. पिछली बार एशिया कप पर हो हल्ला मचाने के बाद टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेलने उतरी थी. भारतीय टीम इस बार दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेलेगी.
2026 टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के एक उर्दू चैनल जियो न्यूज में छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ना आने पर पीसीबी एक्शन ले सकता है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती तो पाकिस्तान भी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है. भारत और श्रीलंका को इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से दी गई है.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 20:42 IST