Yuvraj Singh’s all-time Playing XI: युवी की ऑल टाइम प्लेइंग XI से धोनी बाहर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भरमार

नई दिल्ली. इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की अगुआई में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीत ली है. पाकिस्तान को पस्त करने के बाद युवी ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और एडम गिलक्रिस्ट को शामिल किया है. क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाली बात ये है कि सिक्सर किंग ने अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है. युवराज सिंह और धोनी ने लंबे समय तक टीम इंडिया में एक साथ खेला है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. वह लंबे समय तक टीम इंडिया के फिनिशर भी रहे.

टीवी एंकर और सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर शेफाली बग्गा के साथ दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह (Yuvraj Singh)  ने अपने 11 बेस्ट इलेवन बताए. उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टॉप ऑर्डर में रखा. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भी शामिल किया. उनकी इलेवन में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर्स को जगह मिली. युवी ने ग्लेन मैक्ग्रा, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और वसीम अकरम को भी टीम में शामिल किया.

खेल प्रेमियों के लिए आज है सुपर संडे… 1, 2 नहीं.. खेले जाएंगे पूरे 3 फाइनल, जान लें कितने बजे शुरू होंगे मैच

WCL 2024: पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है… इरफान पठान के चौके से इंडिया चैंपियंस ने जीती ट्रॉफी, पाकिस्तान की हार पर मजे ले रहे फैंस



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights