WCL 2024: पड़ोसियों संडे कैसा गुजर रहा है… इरफान पठान के चौके से इंडिया चैंपियंस ने जीती ट्रॉफी, पाकिस्तान की हार पर मजे ले रहे फैंस

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस की रविवार की सुबह शानदार रही. इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतकर अपने फैंस का दिन बना दिया. पाकस्तान पर भारत की जीत से फैंस बेहद खुश हैं. भारत की ओर से इरफान पठान ने विनिंग शॉट लगाया. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर इंडिया चैंपियंस को खिताब दिला दी. भारतीय टीम जब भी पाकिस्तान को हराती है तब, पठान हमेशा एक ट्वीट करते हैं. पठान पड़ोसी मुल्क से मजा लेते हुए यह पूछते हैं कि पड़ोसियों संडे कैसा रहा? इस बार पठान तो नहीं लेकिन फैंस ये जरूर पूछ रहे हैं पड़ोसियों आप सभी का संडे कैसा जा रहा है.

यूनिस खान (Younis Khan) की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने युवराज सिंह (Yuvaraj Singh) की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस (India Champions) के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा था. इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में भारत के लिए अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने शानदार अर्धशतक जड़े.

VIDEO: दर्द से तड़प रहा था दुश्मन देश का खिलाड़ी, रॉबिन उथप्पा ने कंधे का दिया सहारा, जीता दिल

WCL 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स खिताब, रायुडू के बाद ‘सांसद महोदय’ का दिखा विस्फोटक अंदाज



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights