कैंसर से जूझ रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कपिल देव ने BCCI से की फाइनेंशियल हेल्प की डिमांड, कहा- मैं परेशानी में हूं…

नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर और भारत को साल 1983 का विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को फाइनेंशियल सहायता देने का आग्रह किया है. अंशुमान गायकवाड़ ब्ल़ड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रहे हैं. गायकवाड़ लंदन में थे, लेकिन अब वे बड़ौदा लौट आए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बीच कपिल देव ने बीसीसीआई से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे अंशुमान की मदद जरूर करेंगे.

कपिल देव ने कहा, “यह दुखद और बहुत निराशाजनक है. मैं परेशानी में हूं क्योंकि मैंने अंशु के साथ खेला है और उसे इस हालत में नहीं देख सकता. किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि बोर्ड उसका ख्याल रखेगा. हम किसी को मजबूर नहीं कर रहे हैं. अंशु की कोई भी मदद दिल से करनी होगी. उन्होंने तेज गेंदबाजों की काफी चोटें खाईं हैं. अब समय आ गया है कि हम उसके लिए खड़े हों. मुझे यकीन है कि हमारे क्रिकेट फैंस उसे निराश नहीं करेंगे. हमें उनके ठीक होने की प्रार्थना करनी चाहिए.”

दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया, फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी

स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आज़ाद सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर गायकवाड़ की मदद के लिए दोस्तों और कॉरपोरेट्स से कॉन्टेक्ट करके पैसे जुटा रहे हैं.

बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1985 और 269 बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में टेस्ट में 2 और वनडे में 1 विकेट भी लिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1974 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच में 36 रन बनाए थे.

Tags: Kapil dev

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights