नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज शाम 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम इस वक्त 2-1 से आगे चल रही है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं जिम्बाब्वे की कोशिश भारत को अजेय बढ़त लेने से रोकने की होगी. इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा 17 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच देंगे. वह टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की तरफ से 2000 रन बनाने वाले पहले बैटर बन जाएंगे.
आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम पहला विदेशी दौरा जिम्बाब्वे का कर रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में नए खिलाड़ियों से सजी टीम यहां पहुंची है. पहला मैच हारने के बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो मुकाबले जीते. अब टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने से 1 जीत दूर है. करो या मरो के मुकाबले में उतरने वाली मेजबान टीम टीम इंडिया के विजय रथ को हर हाल में रोकना चाहेगी.
जिम्बाब्वे के कप्तान सिंकदर रजा भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह जिम्बाब्वे के इतिहास में 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बैटर बन सकते हैं. साल 2006 में जिम्बाब्वे की तरफ से पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस बैटर ने 89 टी20 में स्ट्राइक रेट 133.26 से 1983 रन बनाए हैं. 2000 का आंकड़ा छूने से रजा महज 17 रन दूर हैं. इस फॉर्मेट में 24.78 औसत से रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान ने 14 अर्धशतक जमाया है.
औसत रहा है सीरीज
अब तक भारत के खिलाफ इस सीरीज में सिकंदर रजा का प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है. पहले टी20 में उन्होंने 17 रन बनाए थे जबकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए थे. तीसरे टी20 मैच में सिकंदर रजा के खाते में 15 रन थे.
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 15:05 IST