WCL 2024: भारत- ऑस्ट्रेलिया फिर सेमीफाइनल में आमने सामने, कब और कहां होगी टक्कर, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार (12 जुलाई) को खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैंड में नॉर्थम्प्टन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा. इंडिया चैंपियंस टीम की कप्तानी युवराज सिंह करेंगे. युवी की कप्तानी में टीम ने शुरुआती 2 मैच जीते. सेमीफाइनल से पहले इंडिया चैंपियंस को साउथ अफ्रीका से हार मिली. वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार 4 मैच जीतकर धमाकेदार वापसी की. इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं. 6 टीमों ने इसमें शिरकत की थी जिसमें से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.

इंडिया चैंपियंस वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (IND Champions vs AUS Champions) सेमीफाइन मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय के मुताबिक शाम 5:00 बजे से आयोजित होगा. दोनों सेमीफाइनल एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को 440 वोल्ट का झटका, कप्तान ने दिया इस्तीफा

India Tour Of Sri Lanka 2024: गौतम गंभीर के कोचिंग युग की शुरुआत कब से? हो गया ऐलान, नोट कर लें तारीख

इंडिया चैंपियंस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान और आरपी सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम में ब्रेट ली जैसा खूंखार तेज गेंदबाज के अलावा टिम पेन , शॉन मार्श, डेन क्रिस्टियन, एरोन फिंच और ब्रैड हैडिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 15वें लीग मैच में बड़े अंतर से मात दी. इंडिया चैंपियंस टीम 4 अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 अंक लेकर टेबल टॉप करते हुए अंतिम 4 में एंट्री मारी.

Tags: Aaron Finch, IND vs AUS, Yuvraj singh

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights