नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मेहमान टीम को महज 84 रन पर ढेर कर दिया. पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए आपस में मिलकर 7 विकेट निकाले. पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने गजब का खेल दिखाया. पहले गेंदबाजी करते हुए 17.1 ओवर में पूरी टीम को महज 84 रन के स्कोर पर समेट दिया. पूजा वस्त्राकर और राधा यादव की जोड़ी ने मिलकर आधी से ज्यादा प्रोटियाज टीम का सफाया कर दिया. पूजा ने 3.1 ओवर में महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके. राधा ने 3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 6 रन खर्चे और 3 विकेट अपने नाम किए.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी बिखरी
ताजमिन ब्रिट्स, मारिजैन कप्प और एनेके बॉश के अलावा कोई भी बैटर भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया. ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए जबकि बॉश ने 17 रन की पारी खेली. मारिजैन ने 10 रन की उपयोगी पारी खेली.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 20:41 IST