नई दिल्ली. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा इन दिनों खेल की बजाय दूसरी वजह से चर्चा में हैं. सिकंदर रजा का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में सिकंदर रजा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आते हैं तो हैं, टेबल पर रखी कोका कोको कोला की बॉटल हटा देते हैं. उनके इस वीडियो ने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की याद दिला दी है. पुर्तगाल के रोनाल्डो भी ऐसा कर चुके हैं.
38 साल के सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के सबसे कामयाब और अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं. वे जिम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल 2024 की टीम में शामिल थे. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कई मैच खेले. अब वे भारत के खिलाफ अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जिम्बाब्वे ने जब पहले टी20 मैच में हराया तो उसके प्लेयर ऑफ द मैच भी सिकंदर ही थे. हालांकि, दूसरे टी20 मैच में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में 100 रन से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था.
अब बात करते हैं जो इस समय वायरल है. सिकंदर रजा का यह वीडियो इस साल मई का है. मई में जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के लिए सिकंदर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो टेबल पर कोका कोला की दो बॉटल और पानी की दो बॉटल रखी हुई थीं. सिकंदर रजा जैसे ही कुर्सी पर बैठते हैं, वैसे ही वे कोका कोला की दोनों बॉटल हटा देते हैं. एक बॉटल को वे कैमरे की फ्रेम से बाहर अपनी दायीं ओर सरका देते हैं तो दूसरी को टेबल के नीचे रख देते हैं. हालांकि, पानी की बॉटल को वे हाथ भी नहीं लगाते.