नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने ‘गुरु’ महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर बेहतरीन तोहफा दिया है. गायकवाड़ आज यानी 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे में मेजबान टीम के खिलाफ 77 रन की पारी खेलकर अपने हीरो को बड़ा गिफ्ट दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
आईपीएल में सीएसके (CSK) की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने दूसरे मैच में साहसिक पारी खेली. ऋतुराज ने 47 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर 137 रन की साझेदारी की. इसके बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 87 रन जोड़े. धोनी रविवार को 43 साल के हो गए. उन्होंने अल सुबह पत्नी साक्षी के साथ होटल में बर्थडे का केक काटा.
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की 47 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी, ऋतुराज के नाबाद 77 और रिंकू सिंह के नाबाद 48 रन के दम पर 2 विकेट पर 234 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने मेजबानों को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 134 रन पर ढेर कर दिए. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का सर्वोच्च स्कोर है, इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 186 रन का था. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा.
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 20:22 IST