नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाने में लंबा वक्त लगेगा. इस बीच अलग फॉर्मेट में, अलग कप्तान और अलग कोच के साथ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विदेशी दौरे पर पहुंची. बीसीसीआई ने टीम के पहुंचने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है. साउथ अफ्रीका में टीम के कोच की भूमिका में वीवीएस लक्ष्मण नजर आएंगे.
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने की वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए हैं. उनकी जगह पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम को चार टी20 मुकाबला खेलना है. पहला मैच 9 नवंबर को किंग्समीड में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला 10 तारीख को सेंट जार्ज ओवल में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क में होना है जबकि आखिरी मुकाबला वान्डेरर्स स्टेडियम में होगा.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 09:54 IST