IPL और टेस्ट मैचों के बीच टकराव से बचने के लिए कमिंस ने बताया उपाय, कहा- इसके लिए अलग…

लंदन: आस्ट्रेलिया और आईपीएल में सनराईजर्स हैदरबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस का मानना ​​है कि टेस्ट मैचों के लिए एक विशेष विंडो की जरूरत है ताकि आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ी अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम तय कर सकें और उसके अनुसार तैयारी करें. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अब हर साल अप्रैल और मई में एक विशेष विंडो होती है जिस दौरान बहुत ज्यादा टेस्ट मैच नहीं होते.

कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा, ‘‘कुछ देशों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अधिक आकर्षक है. अगर मैं जाकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूं तो मैं शायद आस्ट्रेलिया के लिए जितना खेलता हूं. उसके आधे या एक तिहाई मैच में बाहर रहूंगा. आस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट नवंबर से जनवरी तक खेला जाता है तो इस समय में हमारे बीच कोई अन्य क्रिकेट नहीं आयेगा. अगर हम आईपीएल के लिए विशेष विंडो बना सकते हैं तो टेस्ट के लिए भी विंडो हो सकती है. इससे खिलाड़ियों के लिए फैसला करना काफी आसान हो जाएगा.”

2025 मे ऑस्ट्रेलिया आईपीएल के समापन के ठीक बाद जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है, जिसके बाद उनका वेस्टइंडीज का दौरा होगा. जिसमें दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और इतने ही 3 टी20 मैच शामिल होंगे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 का टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था. उन्होंने फाइनल में भारत को हराया था.

FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 18:35 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights