नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 जुलाई को अपना 43 वां जन्मदिन मनाया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने ने के बाद भी, माही का क्रेज कम नहीं हुआ है. जबकि उनके लाखों फैंस अपने जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने उनके जन्मदिन पर धोनी को बधाई दी. उनके जन्मदिन के विशेष अवसर पर माही और साक्षी का एक प्यारा वीडियो भी वायरल हो रहा है. सलमान खान भी धोनी के जन्मदिन में शामिल हुए. उन्होंने धोनी के लिए एक खास पोस्ट भी किया.
सलमान खान ने एक्स पर धोनी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,” हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब.” बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी सलमान खान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साक्षी अपने पति एमएस धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती नजर आईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एमएस धोनी ने मनाया 43वां जन्मदिन, गौतम गंभीर ने की तारीफ, कहा- हमने कई ऐसे पल…
Happy Birthday Kaptaan Sahab!@msdhoni pic.twitter.com/2bjCTNWRil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 6, 2024