नई दिल्ली. आज क्रिकेट की दुनिया में इस नाम से हर कोई वाकिफ है कि 7 जुलाई 1981 को रांची में जन्में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 43वां जन्मिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इस महान खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी धोनी के लिए इंटरव्यू में खास शब्द कहे.
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “एमएस धोनी और मैंने एक साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए हैं. वनडे विश्व कप जीतना, टी20 विश्व कप जीतना, नंबर 1 टेस्ट टीम बनना, एशिया कप, न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतना और ऐसे कई पल हमने एक साथ शेयर किए हैं.”
Ind vs Zim: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 आज शाम, बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए देखें मैच
गंभीर ने पहले भी की थी तारीफ
गंभीर ने कुछ दिन पहले धोनी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी की कप्तानी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, कई कप्तान आए हैं और कई कप्तान आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी कप्तानी की बराबरी कोई भी कर सकता है. जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं हो. मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी चीज कुछ हो सकती है.”
धोनी ने जिताए 2 विश्व कप
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बेशक विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक थे. उनकी कप्तानी में भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 और साल 2011 का विश्व कप जीता था. 2011 के विश्व कप में धोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
Tags: Gautam gambhir, Ms dhoni, Team india
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:34 IST