नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आज उनके चाहने वाले जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया का यह महान कप्तान 7 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रहा है. पत्नी साक्षी के साथ उनका केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई चीजें ऐसी हैं जिसे देखने के बाद आप दोबारा जरूर देखना चाहेंगे. केक काटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक एक सवाल किया जिसका जवाब पाने के बाद वो चिंता मुक्त दिखे.
7 जुलाई 1981 को रांची में जन्में महेंद्र सिंह धोनी ने छोटे से शहर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तक का सफर तय किया. आज क्रिकेट की दुनिया में इस नाम से हर कोई वाकिफ है. 15 अगस्त 2020 को इस महान खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. लगभग चार साल का वक्त हो चुका है लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग पहले जैसी ही है बल्कि इसमें इजाफा ही हुआ है. धोनी ने अपने 43वें जन्मदिन पर केक काटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.