नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम को एकदम से ऐसा झटका लगा जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. नई नवेली टीम लेकर जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को सीरीज में हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार मिली. इस युवा कप्तान को 24 घंटे के भीतर ही अपनी गलती सुधाने का मौका मिल रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम आज शाम दूसरे मैच में खेलने उतरेगी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है. चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए पूरी तरह से एक नई टीम को दौरे पर भेजा. शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम का कप्तान बनाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को पहली बार चयनकर्ताओं ने मौका दिया. तीनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वह इसे कभी याद नहीं करना चाहेंगे. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवा टीम महज 102 रन पर सिमट गई.
The match went down till the very last over but it’s Zimbabwe who win the 1st T20I.#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd T20I tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#ZIMvIND pic.twitter.com/FLlBZjYxCb
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024