Ind vs ZIM: शुभमन गिल को मिलेगा गलती सुधारने का मौका, 24 घंटे के भीतर दूसरा टी20, जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम को एकदम से ऐसा झटका लगा जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. नई नवेली टीम लेकर जिम्बाब्वे के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को सीरीज में हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार मिली. इस युवा कप्तान को 24 घंटे के भीतर ही अपनी गलती सुधाने का मौका मिल रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम आज शाम दूसरे मैच में खेलने उतरेगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है. चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए पूरी तरह से एक नई टीम को दौरे पर भेजा. शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम का कप्तान बनाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के स्टार अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को पहली बार चयनकर्ताओं ने मौका दिया. तीनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वह इसे कभी याद नहीं करना चाहेंगे. 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवा टीम महज 102 रन पर सिमट गई.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights