नई दिल्ली. अर्शदीप सिंह भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक 17 विकेट अपने नाम किए. यह किसी टी20 विश्व कप के सिंगल एडिशन में किसी गेंदबाज का सर्वाधिक विकेट है. उन्होंने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल अदा किया. अर्शदीप सिंह का शनिवार को उनके गृहनगर में किसी हीरो की तरह वेलकम हुआ. उनके फैंस और परिवार के सदस्यों ने अपने विश्व विजेता खिलाड़ी को माला पहनाई और जुलूस निकालते हुए भांगड़ा किया.
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल में टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 17 विकेट लिए और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर रहे. अर्शदीप ने खुली गाड़ी में यात्रा करते हुए पीटीआई वीडियो को बताया, ‘मैं सभी प्रारूपों में खेलना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ इस पल का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.’
IND vs ZIM: बुरी तरह हार के बाद शुभमन गिल ने बयां किया दर्द, बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ कहां हुई चूक
अभी काम पूरा नहीं हुआ है, भारत को हराने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान की प्रतिक्रिया, कहा- वर्ल्ड चैंपियन तो…
HERO WELCOME FOR SUPER-STAR ARSHDEEP SINGH. pic.twitter.com/yrMTA4jVyI
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2024