नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने भारत को पहले टी20 मैच में हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सिकंदर रजा की कप्तानी में खेल रही जिम्बाब्वे की टीम ने भारत को 102 रन पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया की 2024 में यह पहली हार है. हाल में भारत ने लगातार 8 मैच जीतकर टी20 विश्वकप अपने नाम किया था. लेकिन जिम्बाब्वे ने हरारे में खेले गए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों की एक ना चलने दी. बेशक, जिम्बाब्वे ने पहला मैच जीत लिया हो बावजूद इसके कप्तान सिकंदर का कहना है कि वह इससे खुश जरूर हैं लेकिन अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है. सिकंदर को पता है कि यह वर्ल्ड चैंपियन टीम है और आगे वापसी कर सकती है.
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने धमाल मचा दिया. रजा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सहित 3 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद सिकंदर रजा ने कहा कि वह इससे खुश हैं लेकिन साथ ही साथ कहा कि अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है. रजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IND vs ZIM: बुरी तरह हार के बाद शुभमन गिल ने बयां किया दर्द, बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ कहां हुई चूक
‘प्रिंस’ को किया क्लीन बोल्ड… जिम्बाब्वे के कप्तान ने कर ली सूर्या की बराबरी, खतरे में कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
हरारे में खेले गए पहले टी20 को जीतने के बाद सिकंदर रजा ने कहा, ‘जीत से बहुत खुश हूं. लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है, श्रृंखला खत्म नहीं हुई है. विश्व चैम्पियन तो विश्व चैम्पियन की तरह ही खेलते हैं. इसलिए हमें अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा.’ भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को हरारे में ही खेला जाएगा.
शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कम अनुभवी जिम्बाब्वे से 13 रन से पराजित हो गई. भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. पर उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आई जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे ने 8 साल में पहली बार भारत को मात दी है.
Tags: India vs Zimbabwe, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 22:21 IST