IND vs ZIM: रियान पराग ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के लिए खेलने वाले नॉर्थ ईस्ट के पहले खिलाड़ी बने

नई दिल्ली. रियान पराग का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. रियान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 के जरिए इंटरेशनल क्रिकेट में कदम रखा. वह भारत के लिए खेलने वाले नॉर्थ ईस्ट के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने हरारे में सीरीज के पहले मैच में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. हालांकि वह डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे. वह 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेब्यू कैप उनके पिता ने दी. आईपीएल 2024 और घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले रियान से काफी उम्मीदें हैं.

रियान पराग (Riyan Parag) 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी खेले थे. वह अंडर 19 विश्व कप में खेलने वाले नॉर्थ ईस्ट के पहले क्रिकेटर बने थे. रियान के पिता पराग दास असम की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. उनके लिए बेटे को डेब्यू कैप पहनाना भावुक पल रहा. पिता का सपना साकार हो गया. जो सपना रियान के पिता ने कुछ साल पहले देखे थे वो आज साकार होता देख खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

VIDEO: पत्नी संग टेनिस का लुत्फ उठाने लंदन पहुंचे क्रिकेट के ‘भगवान’… स्टोक्स-रूट ने दिया साथ, खड़े होकर दर्शकों को कहा – नमस्ते

रोहित एंड कंपनी कैसे बनी विश्व विजेता, राहुल द्रविड़ ने बताया अपना सीक्रेट, बोले- टीम में ज्यादा काट छांट …

रियान पराग ने आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बनाए
रियान पराग ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई. 22 साल के रियान पराग ने पिछले आईपीएल में 15 मैचों में 573 रन बनाए थे जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल थे. रियान आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हैं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में 510 रन बनाए
रियान पराग ने 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 510 रन जुटाए. इस दौरान उनका औसत 85 था. उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले सीजन 7 अर्धशतक जड़े. वह आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे.

Tags: India vs Zimbabwe, Riyan parag

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights