Aus vs Pak 3rd odi live score: ऑस्ट्रेलिया का बदला कप्तान, पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है क्योंकि इससे पहले दोनों ही टीम ने एक एक मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस अहम मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया है. उनकी जगर पर जोश इंगलिस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर इस निर्णायक मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला जीत सीरीज में बराबरी की. पर्थ होने वाले सीरीज के अंतिम मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड सभी यह मैच नहीं खेल रहे हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को कप्तान बनाया गया था.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), कूपर कोनोली, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, लांस मॉरिस।

अधिक पढ़ें …

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights