- November 08, 2024, 17:34 IST
- cricket NEWS18HINDI
नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बांए हाथ का स्पिनर और सीमर दोनों ही गले का फांस बनता जा रहा है. इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर रह चुके मॉन्टी पानेसर ने बताया कि इतने बड़े बल्लबाजों को आखिर परेशानी क्या हो रही है साथ ही उन्होंने गेंदबाजो को दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का गुर भी बता दिया.
Please follow and like us: