नई दिल्ली. ऐडीलेड के मैदान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया नतीजा सीरीज में आगे तल रही आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे वनडे मैच में शुरुआत से ही बैकफुट पर रहना पड़ा. पाकिस्तान आज 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा और हर गेंदबाज ने ये तय किया कि आस्ट्रेलिया पर शिकंजा शुरुआत से ही कसा रहे.
एडिलेड में दूसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड को सीन एबॉट की जगह मौका मिला। पाकिस्तान की बात करें तो नसीम शाह को क्रैम्प के कारण पहले वनडे में मैदान छोड़ना पड़ा था, वो अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे . पाकिस्तान के इरादे बहुत साफ थे वो रफ्तार से आस्ट्रेलिया को चुनौती देना चाहते जिसमें वो शुरुआत से कामयैब भी हुए.
पाक पेसर्स का पराक्रम
ऐडीलेड की पिच पर घास थी और उछाल भी जिसको देखकर किसी भी तेज गेंदबाज के मुंह में पानी आ जाए फिर ऐसे में शाहीन शाह, हैरिस रउफ , नसीम शाह और हसनैन अपने आपको कैसे रोक पाते. तीसरे ओवर में शाहीन ने मैकगर्क को और 7वों ओवर में शॉर्ट को आउट करके आस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी . खराब खुरुआत का फायदा उठाते हुए हैरिस रउफ ने आस्ट्रेलिया को उबरने नही दिया. रउफ ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलिएन भेजा और तय किया कि आस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर ना बना पाए . रउफ ने कुल पांच विकेट चटकाए . रउफ की गेंदों में गजब का उछाल था जिसका कोई तोड़ किसी भी कंगारू बल्लेबाज के पास नहीं था.
बिखर गई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
मेलबान के बाद अब ऐडीलेड में भी कंगारू बल्लाबजों के पास पाक पेसर्स के लिए कोई प्लान नहीं था . अनुभवी स्टीव स्मिथ को छोड़कर सभी बल्लेबाज उछाल और रफ्तार के सामने बेबस नजर आए. हालात ये थे कि ज्यादातर बल्लेबाज दहाई अंक तक तो पहुंचे पर उसको बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वर्ल्ड कप के हीरो मैक्सवेल भी कुछ खास नहीं कर सके कुछ ऐसा ही हाल सभी बल्लेबाजों का रहा. नतीजा ये कि आस्ट्रेलियाई पारी सिर्फ163 सिमट गई . मजे की बात ये है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को समेटने में सिर्फ 35 ओवर लिए.
Tags: Babar Ajam, Mohammad Rizwan, Pakistan vs australia, Shaheen Shah Afridi
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:58 IST