IND VS SA: सूर्यकुमार से सहमा साउथ अफ्रीका, मिस्टर 360 के शॉट्स की रेंज से बचने के लिए क्या करेंगे अफ्रीकी गेंदबाज

नई दिल्ली. युध्द से पहले अगर विरोधी खेमें में सेनापति को लेकर भय हो तो आप अंदाजा लगा सकते है कि इस सेनापति के तरकश में कितने खतरनाक तीर है और वो किसी खास विरोधी के खिलाफ मैदान पर किस तैयारी के साथ आता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरु हो रही सीरीज में सबकी निगाहें दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज और शातिर कप्तान सूर्यकुमार यादव पर लगी होगी.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत लगातार दो टी20 सीरीज जीत चुका है, पहले श्रीलंका और फिर बांग्लादेश को रौंदा था. अब सूर्या के अंडर टीम इंडिया सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. रोहित शर्मा के संयास के बाद से सूर्यकुमार ने  टी 20 टीम की कमान संभाली है और पहली बार एक धुरंधर टीम के सामने उनका टेस्ट होगा.

सूर्या के तेज से डरता है दक्षिण अफ्रीका

हर बल्लेबाज को किसी खास टीम के खिलाफ रन बनाना हमेशा अच्छा लगता है. सूर्यकुमार यादव  को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन बनाना पसंद है. मिस्टर 360 यानि सूर्या का  अब तक टी20 मैचों में सबसे बढ़िया औसत दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिनमें उन्होंने 57.67 के लाजवाब औसत से 346 रन बनाए हैं. अफ्रीका के सामने वो अब तक एक शतक और चार अर्धशतक ठोक चुके हैं. 7 पारियों में से पांच मौकों पर 50 या उससे अधिक स्कोर करना दर्शाता है कि सूर्या का बल्ला अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई करना बखूबी जानता है. दक्षिण अफ्रीका और भारत का आखिरी बार टी20 मैच में आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. उस मुकाबले में सूर्या महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर 2023 के दिसंबर महीने में सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो पारियों में क्रमशः 56 और 100 रन बनाए थे.अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए सूर्या को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

सूर्यकुमार यादव बन सकते है सिक्सर किंग 

ये दौरा कई मायनों में कप्तान के लिए बेहद खास होगा.  सूर्या के पास टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका भी होगा. 74 टी-20 मैचों और 71 पारियों में सूर्यकुमार ने 144 छक्के लगाए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें चार मैचों की टी20I सीरीज में 6 छक्के लगाने की जरूरत है. टी20 में सबसे ज्यादा 206 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. दूसरे नंबर पर 173 छक्के के साथ मार्टिन गुप्तिल हैं. सूर्या तीसरे नंबर पर हैं. साफ है मुकाबला पिछली बार की दो फाइनलिस्ट टीमों के बीच हैं पर चर्चा सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव की हो रही है.

Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights