Bihar vs MP Match Update: मोईनुल हक स्टेडियम में बना इतिहास, इस बिहारी बल्लेबाज ने स्टेडियम पार मारा छक्का

पटना:- पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के बिहार और मध्यप्रदेश का मुकाबला ऐतिहासिक मुकाबले साबित हो रहा है. इस मैच के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने. एक तरफ जहां मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा और वेंकटेश अय्यर की शानदार पारियों ने इतिहास रच दिया, तो वहीं बिहार के विपिन सौरभ ने स्टेडियम पार चौंका जड़ दिया. एक तरफ, बिहारी गेंदबाजों की खूब पिटाई हो रही थी, वहीं बिहार के हिमांशु सिंह की गेंदबाजी के सामने मध्यप्रदेश की टीम घुटने टेक रही थी.

मोईनुल हक स्टेडियम में बन गया नया रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा ने अपनी 240 रनों की पारी से बिहार के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. इससे मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 616 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर नया रिकॉर्ड बना दिया. इस पारी में शुभम शर्मा के दोहरे शतक के अलावा वेंकटेश अय्यर के 174 रनों की बेहतरीन पारी भी शामिल रही. यह स्कोर मोईनुल हक स्टेडियम में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है और शुभम का 240 रन स्टेडियम का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बन गया है.

दूसरे दिन क्या-क्या हुआ
मध्यप्रदेश ने पहले दिन के 4 विकेट पर 381 रन से खेल को आगे बढ़ाया. दूसरे दिन वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा के बीच 366 रन की साझेदारी हुई, जो बिहार के गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुई. अय्यर ने 174 रन की आकर्षक पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभम शर्मा ने 289 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 240 रनों की पारी खेली.

बिहार के लिए गेंदबाजी में हिमांशु सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और 196 रन देकर 5 विकेट झटके, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला पांच विकेट रहा. सचिन कुमार सिंह ने भी 211 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके बावजूद मध्यप्रदेश ने अपनी पारी को 616 रन तक पहुंचाने में सफलता हासिल की.

विपिन सौरभ का स्टेडियम पार छक्का
बिहार की पारी में विपिन सौरभ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा छक्का जड़ा, जो स्टेडियम से बाहर चला गया. उनकी इस आक्रामक शैली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बिहार के फैंस के लिए यह एक राहत की बात रही. हालांकि, टीम बिहार की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्हें जल्द ही 4 विकेट गंवाने पड़े.

वैभव फिर हुए असफल 
बिहार की दूसरी पारी में शुरुआत पीयूष कुमार सिंह और वैभव सूर्यवंशी ने किया. पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी के चौके से हुई, पर लंबी पारी में वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर असफल रहे. 11 रन पर बिहार का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा. वैभव 5 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें:- इस पेड़ के नीचे खाना बनाकर खाने से मिटते हैं घर के क्लेश! पूजा की भी खास विधि, इस दिन नारायण की आराधना शुरू

बिहार का संघर्ष जारी, 4 विकेट पर 131 रन
बिहार की ओर से पीयूष कुमार सिंह और बाबुल ने कुछ देर तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने उन्हें अधिक देर तक टिकने नहीं दिया. दिन की समाप्ति तक बिहार ने 4 विकेट पर 131 रन बनाए हैं, जिसमें विपिन सौरभ 28 और आयुष लोहरुका 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मोईनुल हक स्टेडियम के लिए यादगार रहेगा, जिसमें मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन पारियों से नया कीर्तिमान स्थापित किया और बिहार के गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights