नई दिल्ली. आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में शुमार, पर एक भी खिताब ना जीत पाने वाली फ्रेंचाइजी आरसीबी में आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी होने चाहिए कि वह चैंपियन बन सके. टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने इसका जवाब दिया है. 360 डिगरी बैटर कहे जाने वाले एबी की चली तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी बॉलिंग लाइनअप ही बदल जाएगी. आइए जानते हैं कि एबी डिविलियर्स ने किन-किन खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह दी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के लिए 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. उसने विराट कोहली को 21 करोड़, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़े रखा है. इस तरह 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में आरसीबी 83 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी. इस पर्स के साथ वह 20 से 22 खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेगी.
रोहित के विकल्प की तलाश शुरू, BCCI ने बदला प्लान, दिग्गज की दोबारा हो सकती है एंट्री, कप्तानी का दावेदार भी
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल में आरसीबी को चार खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरू को इन चार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सारी ताकत लगा देनी चाहिए. ये चारों ही खिलाड़ी गेंदबाज हैं. जाहिर है एबी टीम की बॉलिंग लाइनअप को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. यह भी सच है कि आरसीबी की बैटिंग हमेशा ही पावरफुल रही है और बॉलिंग उसकी कमजोरी रही है.
एबी डिविलियर्स ने कहा कि आरसीबी को युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में वापस लाना चाहिए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम से जोड़ना चाहिए. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये दोनों टीम की बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं. इत्तफाक से चहल और अश्विन दोनों ही पिछले सीजन में साथ थे. दोनों राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, जिन्हें इस बार रीटेन नहीं किया गया है.
एबी डिविलियर्स ने तेज गेंदबाजों में कैगिसा रबाडा और भुवनेश्वर कुमार को चुना. उन्होंने कहा कि रबाडा और भुवनेश्वर को टीम में लाइए. रबाडा, चहल, भुवी और अश्विन मिलकर कमाल कर सकते हैं. अब यह 25 नवंबर को पता चलेगा कि आरसीबी मैनेजमेंट एबी की सलाह को कितनी गंभीरता से लेता है. विराट कोहली की भी इसमें अहम भूमिका रह सकती है, जो आरसीबी के लिए पहले सीजन से खेल रहे हैं, उसके सबसे बड़े स्टार हैं और एबी डिविलियर्स के दोस्त भी हैं. निश्चिततौर पर विराट कोहली की राय आईपीएल ऑक्शन में अहम रहने वाली है.
Tags: AB De Villiers, Indian premier league, IPL, IPL Auction, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 16:38 IST