इस बार खत्म हो जाएगा भारत का दबदबा, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का दावा- ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा सीरीज

नई दिल्ली. ‘मेरे ख्याल से अब काफी कुछ बदल गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक मैच जीतेगा.’ जिस टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो बार हराया है, उसके बारे में यह राय रिकी पोंटिंग के हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने द आईसीसी रीव्यू में दावा किया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस बार मेजबान टीम के नाम रहेगी.

रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में विजेता की भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने द आईसीसी रीव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की इस सीरीज को 3-1 से जीतेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज से यह भी तय होगा कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी.

पंत-अय्यर के 2 करोड़… तो सरफराज का बेस प्राइस कितना, पिछली बार UNSOLD थे, IPL Auction List में 24 करोड़ी स्टार्क कहां

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. इसके बाद सीरीज के अगले चार मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 10 साल पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो बार हराया है.

रिकी पोंटिंग ने सीरीज के बारे में कहा, ‘मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया की टीम अब काफी संभल गई है. टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. हम सब जानते हैं कि उन्हें को घर में हराना काफी मुश्किल है. इसलिए मैं मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से सीरीज जीत लेगा.’

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में से 4 जीत ले तो उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना तय हो जाएगा. लेकिन अगर भारतीय टीम 3 या इससे कम मैच जीतती है तो उसे दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी ऐसी ही है. अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीते तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Ricky ponting, Team india, WTC Final

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights