ICC Rankings: ऋषभ पंत की लंबी छलांग, दिसंबर में यशस्वी जायसवाल से हो सकती है टक्कर

नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में जबदस्त छलांग लगाई है. भारतीय विकेटकीपर बैटर ने पिछले हफ्ते मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए थे. उन्हें इस प्रदर्शन का फायदा आईसीसी टेस्ट में मिला है. ऋषभ पंत बैटर्स की रैंकिंग में पांच पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेली थी. हालांकि, भारत को इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. भारत इसके साथ ही पहली बार घर में कोई टेस्ट सीरीज 0-3 से हारा. बहरहाल, लगातार दो फिफ्टी से ऋषभ पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ जो संकेत है कि वह सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. अब ऋषभ पंत जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किए गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है.

टेस्ट फॉर्मेट की इस रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में मौजूद हैं. हालांकि, वे एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. आईसीसी रैंकिंग में दिसंबर के महीने में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच भी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा. इसका असर दिसंबर में जारी होने वाली रैंकिंग में दिखेगा.

न्यूजीलैंड ने मुंबई में 25 रन की करीबी जीत से सीरीज में वाइटवाश किया. इससे टॉप 10 टेस्ट में उनके बैटर्स की स्थिति भी सुधर गई है. डेरिल मिचेल आठ पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 82 रन की पारी खेली. इससे वे टीम के साथी केन विलियम्सन (दूसरे स्थान) के साथ शामिल हो गये जो न्यूजीलैंड के टॉप-10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी थे.

इंग्लैंड के जो रूट ने टॉप पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है. वे रैंकिंग की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. केन जिसमें विलियम्सन दूसरे, हैरी ब्रुक तीसरे, जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं. भारत के शुभमन गिल ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रन की पारी खेली. इससे वह चार पायदान के लाभ से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे, और दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा व ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. वाशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों में 7 स्थान की छलांग के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल 12 पायदान के फायदे के साथ 22वें और ईश सोढी तीन स्थान की छलांग के साथ 70वें स्थान पर बने हैं.

Tags: ICC Ranking, ICC Rankings, Rishabh Pant

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights