नई दिल्ली. तेरे संग यारा खुश रंग बहारा तू रात दिवानी मैं जर्द सितारा , वैसे तो रुस्तम फिल्म का ये गाना अक्षय कुमार और इलियियाना ड्रिक्रूज पर फिल्माया गया है पर इन दिनों इस गानें को कोई और लोकप्रिय बना रहा है तो वो हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने उनको 21 करोड़ में रिटेन क्या किया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पूरन की खुशी तब और बढ़ गई जब टीम फ्रेंचाइजाी ने उनको कप्तान बनाने के संकेत दे दिए .
रिटेन होने के बाद एक क्रायक्रम में शामिल होने भारत आए निकोलस पूरन ने एक इंटरव्यू के दौरान ना सिर्फ अपने फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया साथ ही बॉलीवुड का गाना गाकर अपनी खुशी का इजहार किया. आतिफ असलम जो पूरन के फेवरेट भी है उनका गाना तेरे संग यारा खुश रंग बहारा तू रात दिवानी मैं जर्द सितारा गीत के साथ किया. पूरन ने अपने इंटरव्यू में भारतीय कल्चर और भारतीय खाने की भी जमकर तारीफ की . दाल मख्खनी,दाल बाटी जैसे ट्रेडिशनल खाने का भी उन्होंने जिक्र भी किया. पूरन ने कहा कि वो कप्तान की जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार है और वो जानते है कि टीम को कैसे साथ लेकर चला जाता है
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन जाए तो चौंकिएगा मत क्योंकि टीम के ओनर शाश्वत गोयनका ने पूरन की तारफी करते हुए कहा कि कोई भी बल्लेबाज जो 178.21 के स्ट्राइक रेट से निरंतरता के साथ रन बनाता हो तो उसे कैसे जाने दिया जा सकता था . टीम ओनर ने पूरन के क्रिकेटिंग ब्रेन की भी सराहना करते हुए कहा कि पूरन के पास टीम के जरूरत के हिसाब से खेल की रणनीति बदलना आता है और इसीलिए इतनी बड़ी रकम में उनको रिटेन किया गया.
साल 2024 में लखनऊ के लिए निकलस पूरन ने 62.37 की औसत से 499 रन बनाए . टीम ने पिछले सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया पर पूरन ने अपने एप्रोच से सभी का दिल जीता. इसीलिए फ्रेंचाइजी ने तभी पूरन को रिटेन करने का मन बना लिया . पिछले सीजन में 36 छक्के और 35 चौके लगाने वाले पूरन को 13 करोड़ मिले थे जो अब बढ़कर 21 करोड़ हो गए हैं.2019 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले पूरन ने कुल 76 मैच में 1769 रन बनाए है वो भी 162.29 के स्ट्राइक रेट के साथ जिसमें उनका बेस्ट सीजन 2024 का रहा जिसकी वजह से पूरन को लखनऊ ने रिटेन किया.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 11:26 IST