नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की तैयारी पर सवाल उठाए है. मास्टर ब्लास्टर ने साफ कहा कि ऐसा लग रहा था भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज बिना तैयारी के ही खेलने उतर गए थे. अब यह बात सामने निकलकर आ रही है कि बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के लिए दलीप ट्रॉफी में उतरने का ऑफर दिया गया था.
भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने आईना दिखा दिया. पहली बार कीवी टीम ने भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराया. भारत को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. मुंबई टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी क्रम 147 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. भारत तीसरा और अंतिम टेस्ट 25 रनों से हार गया. ऋषभ पंत अकेले संघर्ष करते हुए 64 रनों की साहसिक पारी खेली.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अगुवाई वाली सलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया था. इन सभी को टीम में चुने जाने की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने थकान का हवाला देकर मुकाबले से खुद को दूर रखा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई टीम में शामिल केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत तैयार होने के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट मैचों से पहले एक कैंप का आयोजन किया गया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती लेकिन कीवी टीम ने क्लीन स्वीप कर दिया.
Tags: Duleep trophy, India vs new zealand, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:21 IST