WTC Points table: भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज, WTC टेबल में न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में मिली हार के जोरदार झटका लगा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में लंबे समय से नंबर एक पर काबिज टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर WTC Points table में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है.

मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था. कीवी स्पिनर एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 121 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में दोनों पारी में एजाज पटेल ने पंजा खोला. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इस स्पिनर ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए. भारत की हार का फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिला और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच हारने के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का प्रतिशत 58.33 का हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 जीत प्रतिशत के साथ कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. भारत का क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. 54.55 जीत प्रतिशत के साथ वह अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. इस वक्त श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर हैं. श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 जबकि साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54.17 है.

भारतीय टीम की शर्मनाक हार
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरा मुकाबला कीवी टीम ने 113 रन के बड़े अंतर से जीता था जबकि तीसरा मैच 25 रन से जीतकर सीरीज में भारत का क्लीन स्वीप कर दिया. न्यूजीलैंड को भारत में पहली बार टेस्ट में ऐसी जीत मिली है.

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 15:06 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights