IND VS NZ: 9 पारी, 8 फेल, रोहित के साथ फिर हो गए खेल, ऐसा रिकॉर्ड देखकर कहीं खुद ना शर्मा जाए शर्मा जी! जानिए पहले दिन के खेल का हाल

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर फेल हो गई जब मुंबई के मैदान पर वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के लगातार फेल होने की चर्चा अब पूरे क्रिकेट जगत में होना शुरु हो चुकी है. स्पिन गेंदबाजी हो ये सीम गेंदबाज हो सबके लिए एक आसान सा शिकार बन चुके है रोहित शर्मा. आज जब पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही थी तो वो सीम गेंदबाज मैच हेनरी का शिकार हो गए.

आज रोहित जब बल्लेबाजी करने आए तो कुछ गेंदें उनके बैट के स्वीट पार्ट पर लगी जिससे संकेत को यहीं मिले कि वो फार्म में लौट रहे है . पर हेनरी के एक गेंद जो गुडलेंथ स्पॉट से अचानक उछली उस पर रोहित अपना बैट नही हटा पाए. इससे पहले रोहित को एक जीवन दान भी मिला था.

रिकॉर्ड ऐसा की खुद शर्मा जी शर्मा जाए 

रोहित शर्मा का पिछली 9 टेस्ट पारियों से बुरा हाल है. वो इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं और 6 बार तो वो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. रोहित ने 13.55 की औसत से 122 रन ही बनाए हैं.वैसे हैरान करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा की साल 2024 में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों से भी बुरी हालत है. रोहित शर्मा इस साल टेस्ट में 11 बार 20 से कम स्कोर पर आउट हो चुके हैं. उनके बाद बुमराह, जडेजा और अश्विन का नंबर आता है जो 8 बार 20 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं.

रोहित फेल तो बिगड़ गया बाकी बल्लेबाजों का खेल 

न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जब बल्लबाजी करने आए तो लगा कि भारतीय टीम दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाएंगी पर हुआ इसका उल्टा. रोहित 18 रन बनाकर आउट हो गए . शुभमन गिल और जायसवाल ने 52 रन की साझेदारी की . जायसवाल के आउट होते ही साझेदारी क्या टूटी किवी टीम को मैच में वापस आने का मौका मिल गया. एक के बाद एक तीन बल्लेबाज आउट हुए जिसमें विराट का रनआउट भी शामिल है.खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन पर चार विकेट को दिे है और वो अभी भी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है.

Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Team india, Wankhede stadium

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights