बिहारी छोरा ऑस्ट्रेलिया में दे रहा कंगारुओं को मुंहतोड़ जवाब, अकेले आधी टीम को निपटाया

नई दिल्ली. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंदबाजी का जादू ऑस्ट्रेलिया में सिर चढकर बोल रहा है. इंडिया ए की ओर से खेल रहे मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया ए के छह बल्लेबाजों को अकेले पवेलियन भेजा. एक समय ऑस्ट्र्रेलिया ए की टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही थी, तभी मुकेश ने अपनी तेज गेंदबाजी से जादू बिखेरा और पूरी कंगारू टीम को 195 रन पर समेट दिया. इंडिया ए ने पहली पारी में 107 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की. जिस तरह से पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने भारत के 6 खिलाड़ियों को आउट किया था, ठीक उसी प्रकार मुकेश ने भी ऑस्ट्रेलिया पारी के 6 विकेट अकेले चटका डाले.

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के कहर के बाद युवा बल्लेबाज साइ सुदर्शन और देवदत्त पड्डिकल के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने दूसरे दिन दूसरी पारी में 120 रन की बढ़त बना ली. भारत ए की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही जब कप्तान रूतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने दो विकेट 8 . 5 ओवर में 30 रन पर गंवा दिए. इसके बाद पड्डिकल और सुदर्शन ने टीम को दो विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके गायकवाड़ ने फर्गुस ओ नील की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच थमाया. बिहार के गोपाल गंज जिले में जन्मे मुकेश घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेल रहा हूं.

WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी

सिराज से लेकर शमी तक… 5 गेंदबाज, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने किया बाहर, आईपीएल इतिहास का सबसे सफल बॉलर भी शामिल

ओपनर ईश्वरन लगातार दूसरी पारी में हुए फ्लॉप
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चार शतक जमाकर कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में सीनियर टीम में जगह पाने वाले ईश्वरन रन आउट हो गए. इसके बाद सुदर्शन और पड्डिकल ने 178 रन की अटूट साझेदारी की. सुदर्शन ने 185 गेंद में 96 रन बनाये जबकि पड्डिकल 167 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ए के पास अब 120 रन की बढत है जबकि मैच के दो दिन बाकी हैं. दूसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट मेलबर्न में सात नवंबर से खेला जायेगा.

मुकेश ने टॉड मरफी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समेटी
इससे पहले चार विकेट पर 99 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े. पहले दिन दो विकेट लेने वाले मुकेश ने कोनोली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. जोश फिलिप उनका चौथा शिकार बने जबकि नीतिश कुमार रेड्डी ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा. मुकेश ने ब्रेंडन डोगेट और टॉड मरफी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया ए की पारी का अंत किया.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Mukesh Kumar

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights