नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के घर पीठ पीछे चोरी हुई है. स्टोक्स के घर उस समय नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला जब वह पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. उन्होंने अपना दर्द बयां कर बताया है कि चोरों ने उनकी कई कीमती चीजें चुराकर ले गए. स्टोक्स के घर 17 अक्टूबर इस वारदात का अंजाम दिया गया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के घर जब चोरी हुई उस समय उनके घर पर पत्नी क्लेयर और दो बच्चे लेटन और लिब्बी मौजूद थे. स्टोक्स ने अपनी अपूरणीय वस्तुओं की वापसी के लिए गुहार लगाई है. इस हरफनमौला ने सोशल मीडिया पर चोरी हुई कीमती वस्तुओं की फोटो शेयर की है जिसमें तीन चेन, एक लॉकेट, OBE मेडल और वाइफ की कीमती हैंड बैग आदि शामिल है.
गनीमत रही कि चोरों ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पत्नी और बच्चों को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. स्टोक्स का कहना है कि चोरी की इस घटना ने उनकी भावनात्मक और मन: स्थिति पर बुरा प्रभाव डाला है. 33 साल के बेन स्टोक्स हाल में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलकर स्वदेश लौटे हैं. स्टोक्स का घर डरहम में कासल ईडन इलाके में है जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बेन स्टोक्स ने पुलिस का धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में परिवार की मदद की.
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, 300 विकेट लेने वाले बॉलर को हफ्ते में मिली दूसरी खुशखबरी
टी20 भूल जाइए, ये है क्रिकेट का सबसे छोटा मैच, 6 खिलाड़ी 5 ओवर में करते हैं काम तमाम, उथप्पा हैं भारत के कप्तान
बेन स्टोक्स ने की अपील
बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ ये घटना उस समय हुई जब मैं घर पर नहीं था. उस समय मेरी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे थे. इससे मुझे गहरी चोट पहुंची है. ईश्वर का शुक्र है कि बदमाशों ने मेरी पत्नी और बच्चों को शारीरिक तौर पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. इस वारदात ने हमारी भावनात्मक और मन: स्थिति पर प्रभाव डाला है. मैं यहां कुछ वस्तुओं की फोटो अपलोड कर रहा हूं. उम्मीद है कि इससे पहचानने में मदद मिलेगी.
स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी इंग्लैंड टीम
पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीता था लेकिन बाद के दोनों टेस्ट में हार मिली थी. उन्हें पाकिस्तान ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 शिकस्त दी. इंग्लैंड को अब नवंबर में न्यूजीलैंड का अहम दौरा करना है जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Tags: Ben stokes
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 07:16 IST