नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. इसी मैदान पर तीन साल पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज अहमद ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. वो तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलने उतरेंगे. वानखेडे में ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले ऐजाज फिर से मुंबई लौटने के बाद भावुक हो गए.
एजाज पटेल ने तीन साल पहले यहां एक पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए थे इसलिए उनके लिए यह खास मैदान बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई में वापस आना हमेशा खास होता है और यह ऐसा स्थान है जिसे मैं अपना घर कह सकता हूं. यहां फिर से खेलने का मौका मिलना बेहद खास है. ईमानदारी से कहूं तो सभी 10 विकेट लेने के बाद मुझे यकीन नहीं था कि अपने करियर ने मुझे यहां फिर से दोबारा खेलने का मौका मिलेगा.’’
पटेल ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी याददाश्त बेहद कमजोर है और इसलिए मैं अच्छी तरह से नहीं जानता हूं कि वह किस तरह की पिच थी. मुझे बस इतना याद है कि वह शुरू से ही सूखी लग रही थी.’’
न्यूजीलैंड ने अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया है तथा पटेल का मानना है कि उनकी टीम को अगले मैच में भी अपने बेसिक्स पर कायम रहना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में उन्हें चुनौती देना जारी रखने के बारे में है. एक बल्लेबाज के रूप में जब आप ऐसी गेंद का सामना कर रहे होते हैं जो बहुत ज्यादा टर्न ले रही हो तो उसे खेलना आसान नहीं होता है. यह सुनिश्चित करना हमारे ऊपर है कि हम गेंदों को लंबे समय तक सही क्षेत्र में पिच कराएं.’’
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:57 IST