भारत की मार ने संन्यास लेने को मजबूर किया… ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज का कबूलनामा, 2021 में जिताया था टी20 वर्ल्ड कप

नई दिल्ली. ‘मेरे मन में संन्यास का विचार पहली बार भारत से हारने के बाद आया. मैं घर लौटा और शांति से बैठकर इस बारे में सोचा. मुझे लगा कि यह शायद मेरे करियर का आखिरी मैच था.’ ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन विकेटकीपर बैटर्स में शुमार रहे मैथ्यू वेड ने यह खुलासा किया है. 36 साल के मैथ्यू वेड ने एक दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 13 साल के करियर में कुल 225 इंटरनेशनल मैच खेले. मैथ्यू वेड ने 3 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2021 में आया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंद में 41 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिलाया था.

IPL Retention: 30 करोड़… आईपीएल 2025 में लग सकती है रिकॉर्ड बोली, सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है भारतीय बैटर

अगर टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैथ्यू वेड के लिए सबसे यादगार रहा तो 2024 में यही टूर्नामेंट उनका आखिरी इवेंट साबित हुआ. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच भारत के खिलाफ 24 जून को खेला. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर दिया था. मैथ्यू वेड इस मैच में सिर्फ एक रन बना पाए थे. मैथ्यू वेड संन्यास के ऐलान पर बात करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले को नहीं भूले. उन्होंने cricket.com.au से कहा कि अब वक्त आ गया है कि जॉश इंग्लिस विकेटकीपर की भूमिका संभालें. आपने देखा है कि उसने पिछले छह महीने में कितना बेहतरीन खेल दिखाया है.

आईपीएल 2025 में खेलना मुश्किल
मैथ्यू वेड का भारत से बेजोड़ रिश्ता रहा है. उन्होंने 2012 में भारत के खिलाफ मुकाबले से अपना वनडे करियर शुरू किया. इसी तरह उनका आखिरी टेस्ट और टी20 मैच भारत के ही खिलाफ रहा. मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के साथ थे. लेकिन 2025 में वे शायद आईपीएल में ना दिखें. मैथ्यू वेड ने कहा कि आईपीएल का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहता है. अभी यह तय नहीं है कि वे आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेंगे या नहीं.

मैथ्यू वेड का करियर
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 4 शतकों की मदद से 1,613 रन बनाए. उन्होंने 97 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 83 पारियों में 1,867 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 92 टी20 इंटरनेशनल में 134.15 के स्ट्राइक रेट से 1,202 रन बनाए.

Tags: India vs Australia

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights