नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टूर्नामेंट के पहले ही दिन टकराने वाली हैं. सात साल बाद हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की वापसी हुई है. वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में उतर रही है. भारत और पाकिस्तान टिन क्वोंग रोड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार 1 अक्टूबर को भिड़ेंगी. टूर्नामेंट 3 नवंबर तक चलेगा. इसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एक टीम में 6 खिलाड़ी शामिल होंगे. बारह टीमों को चार पूल में बांटा गया है जिसमें तीन-तीन टीमें शामिल हैं. जो राउंड रॉबिन के आधार पर हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम पूल सी में है जहां पाकिस्तान और यूएई की टीमें हैं.
मेजबान हांगकांग को पूल ए में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. वहीं पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें हैं. श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान की टीमें ग्रुप डी में हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच साउथ अफ्रीका और मेजबान हांगकांग के बीच खेला जाएगा. इसके बाद पहले ही दिन हाई वोल्टेज वाले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. सभी पूल की टॉप की दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. क्वार्टर फाइनल की विनर टीमें सेमीफाइल में जगह बनाएंगी. क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. प्रत्येक पूल में सबसे निचले क्रम पर रहने वाली टीमें बॉउल कंपीटिशन करेंगी.
IPL retention 2025: कब जारी होगी आईपीएल रीटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, कहां और कितने बजे से देखें लाइव
‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड पर होगी. इसकी ब्रॉडकास्ट हांगकांग टाइम के मुताबिक सुबह 8:15 और भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:45 से होगी. पहले दिन भारत बनाम पाकिस्तान सहित कुल 10 मैच खेले जाएंगे. वहीं दूसरे दिन 2 नवंबर को भी 10 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दिन भारतीय टीम यूएई से भिड़ेगी.
भारत-पाकिस्तान मैच कितने बजे से देख सकते हैं
भारत पाकिस्तान मैच सुबह 11:30 बजे से ब्रॉडकास्ट होगा. वहीं इंडिया बनाम यूएई मैच 2 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:55 से खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस प्रकार है : रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली, शाहबाज़ नदीम.
Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Robin uthappa
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 12:38 IST