IPL Retention 2025: शुभमन गिल-राशिद को रीटेन कर सकता है गुजरात टाइटंस, मोहम्मद शमी दिख सकते हैं ऑक्शन में

नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को टीम में बरकरार (रीटेन) रख सकता है. ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और शाहरूख खान के भी रीटेन लिस्ट में रहने की संभावना है. लेकिन मोहम्मद शमी की स्थिति साफ नहीं है. हो सकता है कि क्रिकेटप्रेमी भारत के स्टार पेसर का नाम ऑक्शन लिस्ट में देखें.

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की रीटेन लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, ‘शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को फ्रेंचाइजी बरकरार रख सकती है.’ भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान माने जा रहे गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी, जब टीम 10 टीमों में आठवें स्थान पर रही थी.

गुजरात टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू करते हुए खिताब जीता था. टीम अगले साल फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उपविजेता रही. इसके बाद हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में लौट आए और गुजरात टाइटंस की टीम पटरी से उतर गई. आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. नीलामी के लिए पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है. मैच फीस प्रति मैच 7.50 लाख रुपये होगी. (इनपुट पीटीआई)

FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 23:21 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights