नई दिल्ली. लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारतीय खेमें में हलचल मची हुई है.बड़े फैसले लिए जा रहे है और इस बात को तय किया जा रहा है कि उसको अमलीजामा पहनाया जाए. टीम मैनेजमेंट ने जो नई गाइड लाइन जारी की है उससे हर किसी को मानना होगा फिर वो चाहे 1 टेस्ट मैच खेला खिलाड़ी हो या 100. जो इन नियमों को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होगी. टीम इंडिया में दीपावली की छुट्टियां रद्द हो गई है और टीम होटल में ही त्योहार मनाएंगी.
पुणे टेस्ट मैच हारने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और के राहुल मुंबई अपने परिवार के पास आ गए थे और वहीं से उनका प्रेक्टिस सेशन में आना जाना होना था. टीम मैनेजमेंट की नई गाइड लाइन के हिसाब से सभी को टीम होटल और 30-31 को होने वाली प्रेक्टिस सेशन में रहना अनिवार्य कर दिया गया. निर्देश बिल्कुल साफ है और ये रोहित विराट जैसे बड़े नामों के लिए भी है.इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफ़ी निर्भर करती है. हालांकि, पुणे टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी स्पिन के ख़िलाफ़ नाकाम साबित हुए थे.इस प्रैक्टिस सेशन में किसी भी खिलाड़ी को छूट नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए भी किया गया है क्योंकि टीम इंडिया को लगातार 18 सीरीज़ के बाद हार मिली है.
एक हार ने टीम इंडिया को को क्रिकेट के पुराने बेसिक की तरफ ढकेल दिया है. पुणे टेस्ट से पहले तक ऐसा होता था कि मैच से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए टीम मैनजेमेंट यो ऑप्शनल ट्रेनिंग का विकल्प रखता था. जिसमें अगर किसी खिलाड़ी को शामिल होना है तो वह आ सकता है. जबकि अगर किसी का मन नहीं है तो वह इसे मिस भी कर सकता है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद अब वापसी के लिए अनिवार्य ट्रेंनिंग सेशन रखा गया है. वैसे इसे अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि दोनों टेस्ट मेच में भारतीय बल्लेबाज ना तो सीम खेल पाए और ना ही स्पिन और ऐसे में नेट्स पर जाकर टीम एक साथ पसीना बहाए तो क्या पता मुंबई में थोड़ा रिजल्ट बदल पाए.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 18:53 IST