नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत के बाद सीरीज गंवाने वाली इंग्लिश टीम में बदलाव हो गया है. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड को अगले दो टेस्ट में हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. पाकिस्तान दौरे पर टीम में शामिल रहे जैमी स्मिथ इंग्लैंड के टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं जाएंगे. उनकी जगह टीम में 21 साल के जैक बाथेल को शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिहाज से अहम है. न्यूजीलैंड अगर इस सीरीज में क्लीन स्वीप करे तो डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में पहुंच सकता है. हालांकि, इसके लिए उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत से मुंबई टेस्ट भी जीत ले और इसके बाद इंग्लैंड को 3-0 से हराए तो उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा. इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर है. न्यूजीलैंड दौरे पर हार या जीत से उसकी संभावना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बाथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, जॉर्डन कॉक्स, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स.
Tags: England Cricket, England vs new zealand, New Zealand
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 16:40 IST