नई दिल्ली. सीरीज तो हाथ से निकल चुकी है पर साख बचाने की लड़ाई के तैयारी कर रही टीम इंडिया के एक बल्लेबाज पर सबकी निगाहें टिकी है. ये बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. बाए हाथ का ये विस्फोटक ओपनर वानखेड़े के मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है. पूणे के मैदान पर वो भारतीय इस रिकॉर्ड के बेहद नजदीक आ गए थे और अब हर किसी को इंतजार उन दो छक्को का है जो यशस्वी को मैकुलम से आगे खड़ा कर देगा.
2014 क्रिकेट सीजन में मैकलुम ने 33 छक्के लगाए थे.तब से इस रिकॉर्ड के आस पास कोई नहीं पहुंचा. 2022 में बेन स्टोक्स 26 छक्को के साथ इस रिकॉर्ड के नजदीक तो पहुंचे पर तोड़ नहीं पाए. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वालों की लिस्ट इस प्रकार है
33 – ब्रेंडन मैकुलम [2014]
32 – यशस्वी जायसवाल [2024]
26 – बेन स्टोक्स [2022]
22 – एडम गिलक्रिस्ट [2005]
22 – वीरेंद्र सहवाग [2008]
21 – एंड्रयू फ्लिंटॉफ [2004]
21 – बेन स्टोक्स [2016]
21 – ऋषभ पंत [2022]
यशस्वी का यश पहले मैच से फैल रहा है
यशस्वी ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है. फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 214 रनों की पारी के दौरान 12 छक्के जड़े थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा 35 छक्कों का रिकॉर्ड भी यशस्वी जायसवाल के नाम है.
जायसवाल का जलवा जारी है
बाएं हाथ के स्टइलिश बल्लेबाज न पुणे टेस्ट मैच के दौरान 1000 रन भी पूरे किए. इस तरह वह एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 23 वर्ष से कम उम्र के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. जहां तक ओवर ऑल रिकॉर्ड की बात हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दो दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स के नाम शामिल हैं. उम्मीद है कि जायसवाल ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ेंगे साथ ही वो टीम को मुंबई की महाभारत जिताने में बड़ा रोल भी निभाएंगे.
Tags: India vs new zealand, Team india, Wankhede stadium, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:30 IST