पिता का सपना था कि मैं लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलूं, और मैं ऑस्ट्रेलिया… अब यह पूरा होने वाला है

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 3 ऐसे खिलाड़ी चुने हैं, जिन्होंने आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. यानी इनके पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट करियर शुरू करने का मौका होगा. इन तीन खिलाड़ियों में से एक हर्षित राणा भी हैं, जो टीम सेलेक्शन का जश्न रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके मना रहे हैं. हर्षित राणा ने टीम सेलेक्शन के बाद बताया कि यह सपना सच होने जैसा है. ऐसा सपना जो उन्होंने भी देखा और उनके पिता ने भी.

हर्षित राणा इन दिनों दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं. उन्होंने असम के खिलाफ 5 विकेट झटके और 5 विकेट भी लिया है. हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं. पूरी संभावना है कि केकेआर उन्हें आईपीएल 2025 के लिए भी रीटेन करे.

टीम सेलेक्शन के बारे में पूछने पर हर्षित राणा ने बताया, ‘जब टीम सेलेक्ट हो गई और मुझे फोन आया तभी इस बारे में पता चला. हालांकि, इसका थोड़ा अंदाजा हो गया था.’ हर्षित क्रिकइंफो से कहते हैं कि यह सेलेक्शन सपना सच होने जैसा है. उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता का सपना है कि मैं लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलूं. लेकिन मुझे ऑस्ट्रेलिया ज्यादा पसंद है. मुझे इस बात का गर्व है कि मेरा नाम टीम में आया है.’

हर्षित राणा ने असम के खिलाफ नई गेंद से 3 विकेट झटके और दो विकेट पुरानी गेंद से लिए. उन्होंने इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट को संकेत दिया है कि वे नई और पुरानी दोनों गेदों से विकेट लेने में सक्षम हैं. हर्षित ने बताया कि जब वे टीम इंडिया के साथ थे तब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से पूछते रहते थे कि अगर उनका सेलेक्शन ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए हो जाए तो किस लेंथ पर बॉलिंग करनी चाहिए.

Tags: India vs Australia, India vs new zealand, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights