एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे? अटकलों पर खुद तोड़ी चुप्पी, ‘मैं अगले कुछ वर्षों तक…’

नई दिल्ली. अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 5 बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलने के संकेत दिए हैं. धोनी का कहना है कि अगले कुछ वर्षों तक वह क्रिकेट को एंज्वॉय करना चाहेंगे. माही के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर तरह तरह की अटकबाजी की जा रही थी लेकिन रांची के राजकुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए इसपर विराम लगा दिया है. धोनी ने जब पिछले सीजन युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी दी थी और खुद निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे, तब उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे.

आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी से पहले 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करनी होगी. इस साल सीएसके द्वारा धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा जा सकता है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने गोवा में कुछ दिन पहले आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, ‘मैं अपने आखिरी कुछ वर्षों में जो भी क्रिकेट खेल सका हूं उसका आनंद लेना चाहता हूं.’

‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब

कागज के शेर घर में हुए ढेर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, न्यूजीलैंड ने उन्हें भारत आकर ऐसे पीटा…

‘अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं’
पिछले सप्ताह चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी आगामी सत्र में खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. बकौल धोनी, ‘मैं खेल का वैसे ही आनंद लेना चाहता हूं जैसे कि बचपन में हम शाम चार बजे बाहर जाते थे और खेलते थे. बस खेल का आनंद लेते थे. जब आप खेल को पेशेवर तौर पर खेलते हैं तो कई बार उसका लुत्फ उठाना मुश्किल हो जाता है. मैं जो भी करता हूं उसमें भावनाएं और प्रतिबद्धताएं जुड़ी होती हैं, लेकिन मैं अगले कुछ वर्षों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं.’

‘मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है’
धोनी ने 2023 में बाएं घुटने की सर्जरी कराने के बाद 2024 के आईपीएल सत्र के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी की. भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि यह निर्णय मुख्य रूप से टी20 विश्व कप से पहले युवा भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में समय बिताने का मौका देने के लिए किया गया था.  धोनी ने कहा, ‘मेरी सोच सरल थी, अगर अन्य लोग अपना काम अच्छा कर रहे हैं तो मुझे ऊपरी क्रम में आने की जरूरत क्यों है. अगर आप विशेष रूप से पिछले साल (सत्र) के बारे में बात कर रहे हैं, तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी. इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना होगा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में थे.

‘मैं जो कर रहा था उससे मेरी टीम खुश थी’
भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हमारी टीम (सीएसके) में (रविंद्र) जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय टीम में आने के लिए खुद को साबित करने का मौके चाहिए थे. मेरे लिए इसमें कुछ भी नहीं था, कोई चयन नहीं और अन्य चीजें. इसलिए मैं (निचले क्रम में खेलते हुए) अच्छा हूं और मैं जो कर रहा था उससे मेरी टीम खुश थी.’ 43 वर्षीय धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों खिताब दिलाए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL, Ms dhoni

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights