अजिंक्य रहाणे पर पड़ा बुरा असर… टर्निंग ट्रैक के पक्ष में नहीं हरभजन सिंह, बताया टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काल

नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों से टर्निंग पिचों पर खेलने से अपना आत्मविश्वास खो दिया है. ये कहना है टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का. भज्जी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज हार पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की पिचों पर खेलने से हमारे बल्लेबाजों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया है. और उनके घरेलू औसत में गिरावट आई है. इससे उनके करियर पर बुरा असर पड़ा है. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने स्पिन फ्रेंडली विकेट तैयार किया था जहां मेजबान टीम के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अकेले 13 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया.

भारतीय टीम पिछले 12 वर्षों में पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे की टर्निंग पिच पर भारत ने महत्वपूर्ण टॉस गंवा दिया. इसके बाद टीम 156 और 245 रन ही बना सकी. इसमें न्यूजीलैंड के मुख्य स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 13 विकेट लिए. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पीटीआई से कहा, ‘आपका घरेलू मैदान पर इतने लंबे समय तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. और अगर आप हार जाते हैं तो जाहिर है कि चर्चा होगी. न्यूजीलैंड जिस तरह से खेला, उसे उसका श्रेय जाता है. और ये विदेशी परिस्थितियां थीं और ऐसी पिच भी नहीं थी जिसमें ज्यादा दरार हो.’

‘मुसलमान हो… इंडिया के लिए क्यों खेलते हो?’ सवाल पर जब इंडियन क्रिकेटर ने पाकिस्तानी को दिया मुंहतोड़ जवाब

कागज के शेर घर में हुए ढेर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया का उड़ाया मजाक, न्यूजीलैंड ने उन्हें भारत आकर ऐसे पीटा…

‘यह हमारे बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं है’
उन्होंने कहा, ‘यह स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियां थीं, जहां गेंद को पहले घंटे से ही टर्न लेना चाहिए था.’हरभजन ने भारतीय टीम की सोचने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘पिछले दशकों के दौरान के चलन को देखें. हम पिछले दशक में ज्यादातर टर्नर पर इस उम्मीद के साथ खेल रहे हैं कि हम टॉस जीतेंगे और 300 रन बनाएंगे और मैच पर नियंत्रण करेंगे.’लेकिन यह हमारे बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं है.

‘इस तरह की पिचों पर खेलने से रहाणे का करियर प्रभावित हुआ’
हरभजन ने अजिंक्य रहाणे का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि इन पिचों पर खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है. बकौल हरभजन, ‘लेकिन हम नहीं जानते कि पासा उलटा पड़ जाएगा और टर्निंग पिच पर हमारे बल्लेबाजी चलेगी या नहीं. हमारे बल्लेबाजों ने इन पिचों पर खेलते हुए आत्मविश्वास खो दिया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजिंक्य रहाणे हैं जो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इस तरह की पिचों के कारण उनका करियर प्रभावित हुआ.’

Tags: Ajinkya Rahane, Harbhajan singh, India vs new zealand

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights